प्रशिक्षणार्थीयों को विशेष रूप से निर्देश

  1. सभी प्रशिक्षणार्थीयों को अपना परिचय-पत्र साथ में रखना अनिवार्य है।
  2. कोई प्रशिक्षणार्थी कक्षा में न देर से आएगा और न उसे छोड़कर जल्दी जायेगा और न ही अनुपस्थित होगा अन्यथा रू० 1.00 प्रतिदिन की दर से दण्ड शुल्क का भागी होगा।
  3. प्रशिक्षण के दौरान अन्य किसी परीक्षा की न तो तैयारी करेगा और न तो उसमें भाग लेगा।
  4. कोई प्रशिक्षणार्थी संस्थान की दीवारों, दरवाज़ो, खिड़कियों आदि पर न तो इश्तिहार चिपकाएगा और न कुछ लिखकर अथवा चित्र बनाकर उन्हे विकृत करेगा।
  5. कोई प्रशिक्षणार्थी संस्थान से प्रांगण मे इधर-उधर नही घूमेगा और न बरामदे में अथवा कक्षा के सामने खड़े होकर शोर करेगा।
  6. किसी भी प्रशिक्षणार्थी को संस्थान में पान चबाना एवं धूम्रपान करना निषेध है।
  7. कोई प्रशिक्षणार्थी निर्धारित स्थान के अलावा अपनी साइकिल अन्यत्र नही खड़ी करेगा।
  8. कोई प्रशिक्षणार्थी बिना अनुमति प्राप्त किए संस्थान के कार्यालय में प्रवेश नही करेगा।
  9. कोई प्रशिक्षणार्थी संस्थान में किसी के साथ अशोभनीय व्यवहार नहीं करेगा। यदि ऐसा करता है तो संस्था से नाम काट दिया जायेगा।
  10. कोई प्रशिक्षणार्थी अपने किसी कार्य के लिए किसी बाहरी व्यक्ति से दबाव अथवा सिफारिश करने का प्रयोग नही करेगा।
  11. कोई प्रशिक्षणार्थी अपने किसी माँग को सामूहिक रूप से प्रस्तुत नहीं करेगा न ही उसके समर्थन में कोई प्रदर्शन, हड़ताल आदि करने की कोशिश करेगा।
  12. अभ्यर्थी का आचरण अच्छा होना चाहिये।
  13. अभ्यर्थी का 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगा।