ट्रेड

कम्प्युटर ऑपरेटर एंड प्रोग्राममिंग असिस्टेंट

कम्प्युटर ऑपरेटर एंड प्रोग्राममिंग असिस्टेंट (COPA). यह कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और प्रोग्रामिंग भाषाओं सहित बेस्ट आईटीआई कोर्स है। अगर आप 1 या 2 साल बाद जल्दी नौकरी चाहते हैं तो आप ITI में COPA ट्रेड के लिए जा सकते हैं।

आशुलिपि हिन्दी (स्टेनोग्राफी)

इसमें छोटे प्रतीकों का उपयोग किया जाता है। आशुलिपि में लिखने की क्रिया आशुलेखन (stenography) कहलाती है। स्टेनोग्राफी से आशय है तेज और संक्षिप्त लेखन। इसे हिन्दी मे 'शीघ्रलेखन' या 'त्वरालेखन' भी कहते हैं।

कटिंग एंड सिविंग

कटिंग एंड सिविंग (कटिंग एंड टेलरिंग)। इस क्षेत्र में अगर आप बेहतर करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कटिंग एंड टेलरिंग के साथ डिजाइनिंग की नॉलेज यानी आर्ट का सही ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही आपको बाजार में आ रहे कपड़ों के नए-नए डिजाइनों की जानकारी और उन्हें तैयार करने का हुनर भी आना चाहिए।

इलेक्ट्रिशियन

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड बहुत से छात्रों की पहली पसंद होती है। जैसा कि नाम से पता चलता है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड बिजली के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है जैसे – वायरिंग (आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक), घरेलू उपकरण, विद्युत मशीन, प्रकाश, विद्युत प्रतिष्ठान आदि।

फिटर

फिटर कोर्स की अवधि दो वर्ष है। ऐसे कई चीजें / पहलू हैं जो छात्र पाठ्यक्रम के दौरान सीखते हैं जैसे कि मशीन, यंत्रो, आदि के पुरजे/पार्ट को बनाने के वाले, फिटिंग करने के लिए, एव उसको तैयार करने वाले वक्ती को फिटर कहा जाता है। फिटर को आम तौर पर मेटल पर वर्क करना होता है।